हरदोई, जनवरी 25 -- कछौना। कस्बे के ग्राम तकिया में मामूली बात को लेकर एक ही गांव के दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। इस दौरान लाठी डंडा ईंट पत्थर चलने से ग्राम प्रधान पति समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घायलों को स्थानीय सीएचसी भेजा है। रविवार की शाम कछौना देहात निवासी वहाब एवं रफीक के मध्य मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। इस झगड़े के दौरान प्रधान पति मोहम्मद नसीम व एडवोकेट फिरदौस जहाँ के मध्य तीखी बहस मारपीट में बदल गई। मौके पर पहुंचे फिरदौस जहां के पति सलीम व अलीजान, शान मोहम्मद, जान मोहम्मद, सुहैल, मोहम्मद जान घायल हो गए। इस झगड़े में दूसरे पक्ष से प्रधान पति मोहम्मद नसीम, बेटा आमिर व भतीजा जमाल समेत रफीक भी घायल हो गए। मारपीट के दौरान लाठी डंडे व ईंट पत्थर चलने की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम ने सभी ...