महोबा, अक्टूबर 11 -- खन्ना, संवाददाता। मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला बोलने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मारपीट में सात लोग घायल हुए है। घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना क्षेत्र के ग्योड़ी गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। पशु बांधनें को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने लाठियों से हमला बोल दिया। लाठियों से हमला को वीडियो वायरल हो गया है। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है। मारपीट में 14 वर्षीय शनि, 16 वर्षीय संजय, 18 वर्षीय शिवम, 20 वर्षीय अजय पुत्रगण रविंद्र, सावित्री पत्नी रविंद्र आदि घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएग...