महोबा, दिसम्बर 2 -- नाला विवाद को लेकर दबंगों के द्वारा पुलिस की मौजूदगी में मारपीट करने का मामला सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है। थाना क्षेत्र के बराय गांव में नाला निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। मंगलवार को पुलिस और राजस्व विभाग की टीम शिकायत के बाद मौके पर पहुंची जहां दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए। मामुली कहासुनी के बाद गाली गलौच होने के बाद दबंगों ने महिलाओं की पिटाई शुरु कर दी। पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने महिलाओं की जमकर पिटाई की। किसी ग्रामीण ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह का कहना है कि आपसी विवाद के बाद पुलिस मौके पर जांच करने गई थी। जमीनी विवाद को लेकर महिलाओं का आपस ...