एटा, अप्रैल 14 -- गांव ताजपुर अद्दा में रविवार रात को कहासुनी के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इनमें जमकर लाठी डंडे चले। हमले के दौान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज लाया गया। हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। मामले में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। गांव ताजपुर अद्दा निवासी सौरभ कुमार पुत्र सर्वेश कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि रविवार शाम चाचा संजीव उर्फ चिंटू बेहोशी की हालत में एक प्राइमरी स्कूल के पास पड़े मिले और खून से लथपथ थे। इनके सिर और मुंह में काफी चोटे आई। होश में आने पर बताया कि रूपेश निवासी ताजपुर अद्दा, विनोद निवासी किशनपुर ऊर्फ निरुपुर ने मिलकर गाली गलौज की। विरोध पर पिटाई कर घायल कर दिया। घायल चाचा को अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक...