रामपुर, फरवरी 17 -- थाना क्षेत्र के गांव लांबाखेड़ा निवासी सद्दाम ने बारात के जाने के लिए गाड़ी किराए पर ले रखी थी, जिसमें एक गाड़ी थाना क्षेत्र के गांव परशुपुरा निवासी मोहम्मद अली की थी। गाड़ी में दिव्यांग व्यक्ति को बैठाने से गाड़ी चालक ने मना कर दिया और गाड़ी बारात में नहीं ले जाने की धमकी देते हुए भाग गया था। गांव लांबाखेड़ा निवासी का कहना है कि उसने आठ फरवरी की शाम की शादी के लिए बारात ले जाने के लिए तैतीस गाड़ी कर रखी थी। जिसमें एक गाड़ी मोहम्मद अली की भी थी। गाड़ी में दिव्यांग व्यक्ति को बैठाने को लेकर विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर सद्दाम ओर उसके भाई अजीम के साथ रास्ते में पहुंचने पर, गाड़ी चालक मोहम्मद अली, नाजिम, दानिश, इकबाल, अयूब, अनीस, शेरा आदि अपने हाथों में लाठी डंडे लिए हुए थे आदि ने मिलकर दोनों भाइयों का रास्ता रोक लिया। दोनों भाई...