हमीरपुर, दिसम्बर 18 -- राठ। मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। राठ कोतवाली के बहपुर गांव निवासी प्रेम रानी ने बताया कि खेत संबंधी वाद विवाद को लेकर उसके पड़ोसी रामपाल और उसके परिजन घर के अंदर घुस आए। उसे और उसके पुत्र के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से देवरानी पत्नी रामपाल ने बताया कि उसके पड़ोसी सुरेश और ने उसके घर के दरवाजे पर आकर उसे और उसके पुत्र के साथ मारपीट की है। एसएसआई शिव सहाय सरोज ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...