बदायूं, अप्रैल 12 -- रास्ते को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए। इनमें से पांच को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है। मारपीट की घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बदायूं मेरठ हाइवे पर चौकी नंबर चार के पास हुई। यहां रास्ते के निकास को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों के आदिल, कामिल, शान मोहम्मद, ताज मोहम्मद, रोशन जहां, आसिफ, लड्डन और नत्थू समेत नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गय...