धनबाद, अप्रैल 17 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया फुलारीबाग बुढ़ा बाबा शिव मंदिर के समीप मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में मारपीट मामले में झरिया पुलिस ने दोनों पक्षों के शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले में दोनों पक्ष के पांच आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य आरोपियों के तलाश में छापेमारी कर रही है। एक पक्ष के रवि साव ने बताया कि अपने साथी के साथ शिव मंदिर से गुजर रहे थे। तभी वहीं के रहने वाले असलम अंसारी व उसका पुत्र शहबाज, आशिक, राजा, सद्दाब आदि ने अचानक मारपीट शुरू कर दी। उसके घर के छत से पथराव होने लगा। पथराव से अनिल व रवि के सिर में चोटें आई। वहीं डोमन विश्कर्मा भी घायल हो गया। इससे पहले भी इनलोगों ने शिव मंदिर रोड से गुजर रहे एक युवती के साथ छेड़खानी व मारपीट की थी। असलम व उसके पुत्र के दंबगई से ...