बागपत, अप्रैल 28 -- थाना बिनौली क्षेत्र के गढ़ीदुल्ला गांव में गली में पानी रोक देने के मामले को लेकर दो पक्षों के लोगों मे हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने पर मुकदमा दर्ज कराया। शनिवार की देर शाम हुए संघर्ष मे दोनों पक्षों की 5 महिलाओं सहित 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। पुलिस ने मौके पर पहुचकर मामले को नियंत्रण मे किया और घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें से 6 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बागपत व मेरठ रैफर कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...