सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- थाना चिलकाना क्षेत्र में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि चिलकाना क्षेत्र के गांव पठेड़ निवासी गुरुदयाल के पुत्र की बारात गांव जाटोवाला में गई थी, जहां बारातियों में डीजे पर गाने बचाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। तब कुछ लोगों ने बीच-बचाव कराकर मामला शांत कराया था, लेकिन रविवार की रात जब बारात गांव पठेड़ लौटी तो दोनों पक्ष के लोग फिर से भिड़ गए, जिनके बीच धारदार हथियार चलने के साथ लाठी-डंडों से भी एक दूसरे पर हमला किया गया, जिसमें दोनों पक्षों के एक महिला सहित 12 लोग घायल हुए थे। थाना चिलकाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पीडि़त पक्ष की तहरीर पर 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...