रामपुर, मई 18 -- बच्चों बच्चों मे हुए विवाद के बाद पूर्व चेयरमैन पद प्रत्याशी ओर सभासद के परिजन आमने सामने आ गए। दोनो पक्षों मे चले धारदार हथियार और पथराव में दोनो पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। पथराव एवं मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और झगड़ा कर रहे लोगो को खदेड़ा। घायलों को पुलिस कोतवाली ले आई और पांचो घायलों को मेडिकल परिक्षण के लिए सीएचसी भेजा। कोतवाली क्षेत्र की नगर पंचायत नरपतनगर दूंदावाला में अनवर खां की पत्नी पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी रही हैं। दूसरे पक्ष के तौफीक अहमद की मां सभासद हैं। दोनो पक्षो के घर आमने सामने हैं। शुक्रवार को अनवर खां की भतीजी घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान वहां अन्य बच्चे खेल रहे थे। बच्चों बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। लोगो ने दोनो के बच्चों को डांट फाटकार कर शांत करा दिया था। शनिवार...