लखीमपुरखीरी, जुलाई 8 -- सदर कोतवाली पुलिस ने तीन दिन पहले गोल्हापुर में हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गोल्हापुर निवासी दिलशाद और गांव के ही नफीस व इबरार के बच्चों के बीच तीन दिन पहले विवाद हो गा था। लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया था। दिलशाद ने बताया कि इसी रंजिश के चलते पांच जुलाई की रात करीब साढ़े नौ बजे वह ताजियों को चौक पर लाने की तैयारी कर रहा था, तभी नफीस, रहीस, इस्लामुद्दीन, अजमत, छोटू,राशिद, हामिद और शाहिद लाठी, डंडा, बांका, तलवार लेकर आ गए और हमलाकर कर दिया। चीख पुकार मचने पर तमाम लोग आ गए। आरोपी जान से मार देने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। उधर दूसरे पक्ष के साजिद ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि चार जुलाई को बच्चो...