रायबरेली, जून 1 -- शिवगढ़,संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में एक पक्ष से एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। मोहल्ले के लोगों ने बीच बचाव करके घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना क्षेत्र के चितई खेड़ा गांव में बीते शुक्रवार देर रात बरसात के पानी निकास को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने लगी। बात बढ़ी तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष के रामपाल, कुलदीप ,प्रदीप के साथ दूसरे पक्ष के शैलेंद्र, रामा, शिवकुमारी, धर्मेंद्र गुड़िया घायल हो गई। मोहल्ले के लोगों ने बीच बचाव करके घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प...