सुल्तानपुर, दिसम्बर 13 -- कादीपुर, संवाददाता। दो पक्षों में हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर तीन नाम जद एवं कुछ अज्ञात के विरुद्ध क्रॉस केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के मखदुमपुर के संदीप शर्मा शुक्रवार की अपराह्न सरैया बाजार से वापस आ रहे थे। आरोप है कि तभी विपक्षी अपने कुछ साथियों के साथ उन्हें अपने घर बुलाकर लाया। विपक्षियों ने धारदार हथियार एवं लाठी डंडे से मारा पीटा एवं उनकी बाइक तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोट आई। उधर राहुल निषाद का आरोप है कि की वह अपने घर पर बैठा था। तभी विपक्षी अपने कुछ साथियों के साथ बाइक से उनके घर गए। उन्हें गाड़ी पर बैठकर कुछ दूर ले जाकर कट्टा के बट एवं पंच से मारना शुरू कर दिए। इसी बीच बाइक से दो लोग और आ गए। चारों ने मारा पीटा। जिससे उन्हें ...