काशीपुर, जून 17 -- वार्ड नंबर 7 में मंगलवार को मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने दूसरे पक्ष के तीन युवकों का पुलिस एक्ट में चालान कर भविष्य में हंगामा न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया। संजय कॉलोनी में सोमवार देर शाम मामूली कहा सुनी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष में कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके चलते पुलिस ने तीन युवकों को कोतवाली में बुला लिया और पुलिस एक्ट के तहत तीनों युवकों का चालान कर दिया। इस दौरान पुलिस ने तीनों युवकों को भविष्य में दोबारा मारपीट न करने की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...