लखीसराय, जुलाई 15 -- चानन, नि.सं.। चानन थाना क्षेत्र के भंडार गांव में ईंट की टुकड़ी उठाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों तरफ से चार लोग चोटिल हुए हैं। मारपीट की घटना में अनिल यादव का सर फट गया और उसकी मां दिव्या देवी का हाथ फट गया मां को नौ टांके लगाहै। जबकि अनिल यादव की पुत्री नीलम कुमारी को आंशिक चोटे आई है। दूसरे पक्ष के सीको यादव का पुत्र जितेंद्र यादव का सर फट गया। जानकारी अनुसार स्व. समर यादव की पुत्री निभा कुमारी एवं अनिल यादव की पुत्री नीलम कुमारी दोनों पड़ोस के टूटा हुआ दिवाल का ईंट उठा रही थी। अचानक दोनों के बीच नोंक झोंक होने लगी। इसी बीच दोनों के बीच काफी विवाद हो गया और दोनों के परिजन लाठी डंडा लेकर पहुंचे और दोनों तरफ से मारपीट होने लगी। इसी बीच ईंट पत्थर चलने लगी और दोनों तरफ से चार लोग चोटिल हो गए। चोटिल होने ...