गौरीगंज, जुलाई 13 -- मुसाफिरखाना। थाना क्षेत्र के हरकरनपुर में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में प्रारंभिक जांच के बाद दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। घटना के सम्बंध में एक पक्ष के जियालाल रैदास ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 11 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे गांव के ही तूफान सिंह, अमरेन्द्र सिंह और दीपक सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। शोर सुनकर उनकी पत्नी व मां उसे बचाने पहुंचीं तो उन्हें भी जातिसूचक शब्द कहकर पीटा गया। दूसरे पक्ष से तूफान सिंह ने तहरीर दी थी कि उसी दिन सुबह उनकी बीमार भैंस जियालाल के घर के पीछे वाली सड़क की ओर चली गई थी। इसी बात को लेकर जियालाल व उनके पुत्र शुभम ने गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर जातिगत टिप्पणी के साथ उन...