सीवान, नवम्बर 27 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के बड़कागांव में दो पक्षों में मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के आवेदन पर मंगलवार को एफआईआर दर्ज किया गया है। इसमें एक पक्ष के सुनैना देवी के आवेदन पर शोभा देवी, श्रीभगवान प्रसाद, जितेन्द्र प्रसाद, प्रेम प्रसाद तथा सुमिता देवी को आरोपित किया गया है। जबकि दूसरे पक्ष के जितेन्द्र कुमार के आवेदन पर सुनैना देवी, राकेश कुमार, अमित कुमार, अनिल कुमार, जगमातो देवी सहित कुल नौ लोगों को आरोपित किया है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...