बदायूं, मार्च 20 -- क्षेत्र के गांव अंबियापुर में घर के सामने कार धोने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी और मारपीट हो गई। एक पक्ष के शिवकुमार अपने दरवाजे के सामने कार धोने की तैयारी कर रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के नेत्रपाल ने रास्ते में बंधे पशुओं को हटाने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और चाकू चल गए। इस मारपीट में पशु स्वामी नेत्रपाल घायल हो गए। गांव के किसी व्यक्ति ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक एक पक्ष के लोग फरार हो चुके थे। पुलिस ने घायल नेत्रपाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है, जिसमें नेत्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर आने पर मामले की जांच क...