कन्नौज, सितम्बर 15 -- गुरसहायगंज। ग्राम सरैया तेरारागी में दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें कई लोग घायल हो गए।ग्राम सरैया तेरारागी निवासी नबाव सिंह ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 10 सितम्बर की शाम पड़ोसी पप्पू उर्फ यदुवीर पुत्र गोपाल सिंह, धर्मेन्द्र पुत्र रणवीर सिंह, होमेन्द्र पुत्र रणवीर सिंह, मुन्नी देवी पत्नी रणवीर सिंह उसके दरवाजे आए। और बिना बजह गाली गलौज करते हुए लाठी डन्डा से मारने पीटने लगे। जब उसके परिवार के सुशील कुमार पुत्र बेचेलाल पाल, रामकिशोर पुत्र रामपाल, बेचेलाल पुत्र दयाराम पाल ने बचाने का प्रयास किया, तो सुशील, रामकिशोर व बेचेलाल को मारपीट कर घायल कर दिया। और जान से मार डालने की धमकी दी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।जबकि दूसरी ओर से धर्मेन्द्र सिंह पुत्र रनवीर सिंह न...