हाजीपुर, सितम्बर 29 -- बिदुपुर,संवाद सूत्र। बिदुपुर थाना क्षेत्र के राजासन गांव में दो पक्ष में जमकर हुई मारपीट में एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्ति को आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया। जहां इलाज चल रहा है। घायल स्व. हरवंश चौधरी के 46 वर्षीय पुत्र रामपति चौधरी और रामपति चौधरी के 27 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश चौधरी है। उसने बताया कि राजसन चौक पर सुधा का दुकान है। दुकान से जब हम घर आय उसके कुछ देर बाद आकर दो-तीन की संख्या में गाली गलौज करने लगा तो है तो हम और पापा घर के बाहर निकले। जिसके बाद सभी हमारे ऊपर टूट गए और मारपीट कर धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया। मारपीट का कारण पुराना रंजिस बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...