मैनपुरी, नवम्बर 21 -- किशनी। गांव सीगपुर में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। सरोजनी पत्नी स्व. श्याम बिहारी लाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 19 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे गांव के भारत सिंह पुत्र जयराम, रामनरेश, रामकिशोर और अशोक कुमार उनकी जमीन पर गेट लगा रहे थे। रोकने पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर उनके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गईं। दूसरी ओर रानी देवी पत्नी रामनरेश ने शिकायत में कहा कि उसी दिन शाम 4 बजे परिवार के राघवेंद्र, शरद, मैग्नेश पुत्रगण श्याम बिहारी तथा उनकी मां ने उनका रास्ता बंद कर दिया। मना करने पर उनके व उनकी सास जमुना देवी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई, जिसमें दोनों को चोटें आईं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मारपीट के मामले में चार पर मुकदमा किशनी। गांव बरुआ निवास...