सीवान, जून 18 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के कोइरगांवा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में सोमवार को दोनों पक्षों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया गया है। इस मामले में एक पक्ष के चंद्रशेखर साह की पत्नी शिवपति देवी के आवेदन पर महंगू साह, सुमित कुमार, गुनगुन कुमारी, विमला देवी, संध्या कुमारी, जगलाल साह सहित कुल 13 लोगों को आरोपित किया गया है। सभी पर खाने-पीने के विवाद में मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष के महंगू साह की पत्नी निर्मला देवी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया गया है। इसमें उसने चंद्रशेखर साह, शिवपति देवी, पूजा कुमारी और सरिता देवी को आरोपित किया है। दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...