श्रावस्ती, जुलाई 11 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें चार महिलाओं समेत कुल सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से दो महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गिलौला थाना क्षेत्र के अगरडीहा गांव निवासी झगरु के पुत्री साकरून की शादी पांच साल पहले गांव के ही गुरफाम पुत्र नौशाद के साथ हुई थी। किसी कारण से साकरून व गुरफाम के रिश्ते खराब हो गए। दोनों का विवाद न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। साकरून का पांच वर्षीय पुत्र है जो अपनी मां के साथ रह रहा है। गुरुवार शाम को साकरून अपने माता पिता के साथ खेत में धान की रोपाई कर रही थी। इस दौरान साकरून ने किसी बात पर अपने पुत्र की मारने लगी। बगल के खेत में मौजूद पति गुरफाम ने देखा तो वह बच्चे को पीटने से रोकने लगा। इस बात पर दो...