अयोध्या, नवम्बर 25 -- अयोध्या संवाददाता। कैंट पुलिस में थाना क्षेत्र के जमथरा चुंगी में मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। दोनों पक्षों में मारपीट हुई. शिकायत पर पुलिस ने क्रास रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। शिकायत में एक पक्ष की रामावती यादव पत्नी कर्मवीर कहना है कि मंगलवार सुबह वह कूड़ा फेंकने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान ओम प्रकाश यादव, इनकी मां सुमित्रा और पप्पू के बच्चों अमन यादव,नीलम व सेजल ने गाली-गलोच करते हुए हमला बोल दिया। ओम प्रकाश की पत्नी कोमल ने लोहे की सरिया से हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच-बचाव करने पहचे लड़के हिमांशु की भी पिटाई की गई। प्रकरण में पुलिस ने पांच के खिलाफ नलवा, मारपीट,गाली-गलोच और धमकी की रिपोर्ट लिखी है। वहीं पुलिस ने ओम प्रकाश यादव की शिकायत पर रामावती और इनके बेटे हिमांशु व प्र...