समस्तीपुर, जुलाई 17 -- उजियारपुर। अंगारघाट गांव के वार्ड 3 में बुधवार को दो पक्ष के बीच हुई हिंसक झड़प में युवती सहित 4 लोग जख्मी हो गए। सूचना पर अंगारघाट थाना के दारोगा गणेश पासवान सदलबल मौके पर पहुंचकर जख्मी हुए लोगो को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना में जख्मी हुए एक पक्ष के लोगो में रुस्तम खान, फुलहसन खान, अंजुम खातून व शमसाद खान बताया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात हुई भारी बारिश के चलते जलजमाव का पानी बहाव करने को लेकर बुधवार को मीर हसन का फूल हसन खान के बीच कहासुनी होने लगा, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। इसमे लाठी डंडा जमकर चलने लगा। जिसमे अंजुम खातून का सर फट गया। इस घटना में एक पक्ष के उपरोक्त 4 लोग जख्मी हो गए। उधर मामले में अंगारघाट थानाध्यक्ष द...