मधुबनी, सितम्बर 15 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर थाने के मधेपुर पूर्वी वार्ड 11 में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में चार लोग जख्मी हो गए। घटना का कारण आपसी विवाद बताया जाता है। मारपीट में एक पक्ष से अनिल कुमार राय एवं अरुण कुमार राय जख्मी हुए हैं। जबकि दूसरे पक्ष से अमर कुमार राय तथा अशोक राय जख्मी हैं। इस संबंध में दोनों पक्षों की तरफ से शनिवार देर शाम थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसमें कुल मिलाकर आठ ज्ञात तथा अन्य तीन अज्ञात को नामजद किया गया है। मधेपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य ने बताया कि मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...