हाथरस, जनवरी 12 -- हसायन। थाना हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव बाण अब्दुलहईपुर में शुक्रवार नौ जनवरी की देर रात दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहा सुनी गाली गलौज करते हुए मारपीट हो गई।जानकारी के अनुसार परिवार के लोगों में चारा कुटने व चारा कुटने की मशीन को लेकर परिवार के ही महिला व पुरूषो में गाली गलौज मारपीट हो गई।उक्त मामले में की सूचना पर डायल एक सौ बारह पर तैनात पुलिसकर्मियो को दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगडा कर शांति भंग करने का प्रयास कर रहे दो युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों युवको को शिकायत के आधार पर हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस को सौंपा। कोतवाली पुलिस ने दोनो युवकों के खिलाफ शांति भंग के तहत कार्रवाई कर दी। पुलिस ने शांति भंग के तहत कार्रवाई करते हुए दाऊदयाल व भूरी सिंह पुत्र मुरलीधर का स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए...