सहारनपुर, जुलाई 21 -- गंगोह गांव खानपुर गुर्जर में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें एक महिला सहित दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गए।एक-दूसरे के खिलाफ जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी हैं। अफलातून पुत्र सफी द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि एक महिला सहित पांच लोगो ने दुकान में घुसकर गालियां दीं और 55 हजार रुपये के लेन-देन को लेकर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला बोल कर सादिक व राशिद को गंभीर चोटें आने की शिकायत की है। जबकि दूसरे पक्ष की इसराना पत्नी रिफाकत ने आरोप लगाया कि चार लोगो ने घर में घुसकर उसके पुत्र जुनैद व सुहैल के साथ गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। बीच-बचाव करने पर उसे भी पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।...