रामपुर, फरवरी 17 -- कहासुनी को लेकर विवाद बढ़ जाने पर दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चलने से पिता-पुत्र सहित कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों की और से नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर पश्चिमी में हुई कहासुनी को लेकर चले ईंट पत्थर में पहले पक्ष के गांव धर्मपुर पश्चिमी निवासी मोहब्बे अली चौदह फरवरी की शाम आठ बजे वह अपने गांव के चौराहे की दुकान पर बैठा था। तो वहां पर गांव का ही अकबर अली था, बातों बातों में दोनों की कहासुनी हो गई। तो अकबर अली का बेटा अनवर अली और केसर अली, मुनबबर अली तथा मंसूर अली सहित पांचों लोग आ गए। पांचों लोग मोहब्बे अली के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे, इसी दौरान मोहब्बे अली के परिवार में भाई अफसर अली, भतीजा सुलेमान, पत्नी फरजाना, भाभी बतूल जहां और दूसरे पक्ष के अकबर अली के घर ...