हापुड़, मार्च 4 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी में नाली पर ईंट रखने के विवाद में दो पक्षों मे लाठी डंडों सें जमकर मारपीट हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव भी हुआ। पथराव में दोनों पक्षों की दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार नामजद व अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हाफिजपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक ओमकार गंगवार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सोमवार की सुबह लगभग सात बजे गांव बड़ौदा सिहानी में नाली पर ईंट रखने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट व पथराव हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान आलम व नन्हें और साजिद व माजिद कुछ अज्ञात व्यक्तियों के साथ एक दूसरे के घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट कर रहे थे। इतना ही...