दरभंगा, जून 28 -- बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर नवटोलिया गांव में 26 जून की देर रात को दो पक्षों के बीच हुई खूनी संघर्ष में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। संघर्ष में गंभीर रूप से दो घायलों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया । अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार करके डिस्चार्ज कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजा राम सहनी तथा जिकेनद कुमार सहनी के बीच वाहन पार्किंग को लेकर हुआ विवाद संघर्ष में तब्दील हो गया। घटना में 9 लोग घायल हो गए जिसमें गंभीर रूप से घायल सुनीता सहनी एवं कपली सहनी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। श्याम कुमार सहनी, मोनू कुमार सहनी, राजा राम सहनी, रोहित सहनी, अजय सहनी, रंजीत सहनी, शत्रुघ्न सहनी, सुनील सहनी, अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज कर छुट्टी दे दी गई। पीड़ित मरनी देवी ने बताया कि इस घटना के विरुद...