मुजफ्फर नगर, जुलाई 6 -- घर के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों व बैल्टों से हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची छपार पुलिस ने घेराबंदी देकर 6 हमलावरों को पकड़कर शांति भंग में जेल भेज दिया। छपार क्षेत्र के कस्बा बसेड़ा में देवबंद निवासी विपिन पुत्र रमेश चंद्र, सोनू पुत्र सुगन चंद, रजत पुत्र रामेश्वर,प्रमोद पुत्र सोमचंद चारों युवक अपनी गाड़ी को शत्ती पुत्र सुलेख चंद व अस्थवी पुत्र मंजीत के सामने खड़ी करके किसी कार्य से चले गए। एक घंटे बाद जब चारों युवक अपनी गाड़ी के पास आए। तो मकान मालिक से उन लोगों की मामूली कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद कुछ और लोग भी मौके पर आ गए और दोनों पक्षों में खूब लात-घुसे व लाठी डंडे और बैल्टें चली। सूचना पर पहुंची छपार पुलिस ने घेराबंदी कर छह युवकों को हिरासत में ले लेकर शांति भंग में चा...