जौनपुर, सितम्बर 17 -- चंदवक, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के हरिहरपुर बलुआ गांव में मंगलवार की शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष के भी कुछ लोगो को हल्की चोटें आई हैं। पीड़ित सिकंदर निषाद ने बताया कि मंगलवार शाम उनके पड़ोसी गोलू, आनंद, छोटू और शैलेश एकजुट होकर उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। इसी दौरान महिलाओं के शामिल होने से विवाद बढ़ गया। विरोध करने पर आरोपियों ने सिकंदर, उनके माता-पिता और भाई को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी डोभी भेजकर इलाज करवाया। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि घायल सिकंदर निषाद की तहरीर पर अज...