हापुड़, अक्टूबर 3 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव अहमदपुर नया गांव में गुरुवार की रात को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के दो महिला समेत 14 घायल हो गए। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। दरोगा ने दो महिला समेत 14 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी जितेंद्र, कैलाश, रोहित, अनुज, नीरज, हेमंत, लोकेश और दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके कब्जे से दो डंडे और तीन सरिया बरामद की है। पुलिस के अनुसार 112 से सूचना मिली कि गांव अहमदपुर नयां गांव में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो रहा है। जिसमें दोनों पक्षों के 20 से 25 लोग हाथों में लाठी-डंडे और सरिया लेकर एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों में कैद हो गए...