लखीसराय, मई 9 -- हलसी, एक संवाददाता। हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत हलसी गांव में बुधवार को दो पक्षों में विवाद हो गया।फिर क्या था देखते देखते दोनों पक्ष के लोग एक जुट हो गए।जिसके बाद दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चलने लगे।जिसमे दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए। जहां आनन फानन में घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हलसी में भर्ती कराया गया। जहां उपस्थित चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया।घायलों में एक पक्ष से जागो राम पिता तुलों राम, संजय राम पिता बालेश्वर,मिथुन कुमार पिता सुरेश राम, सुरेंद्र राम पिता तुलों राम, दिनेश राम पिता तुलों राम, रिंकू देवी पति सुरेंद्र राम वही दूसरे पक्ष से मात्र एक अंजली कुमारी इलाज के लिए अस्पताल पहुंची जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि साकेत कुमार, गणेश पासवान, प्रकाश पासवान तथा रानी देवी को भी मारपीट में चोट ...