हरदोई, नवम्बर 19 -- शाहाबाद। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला माहीबाग में दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट व फायरिंग की घटना सामने आई है। पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार शाम लगभग सात बजे पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। तभी गढ़ी निवासी सनन्बर और माहीबाग निवासी सहनूर में पहले कहासुनी हुई जो मारपीट में बदल गई। सहनूर का आरोप है कि विवाद के दौरान दूसरे पक्ष ने उसके ऊपर फायरिंग भी की। इससे गेट के बाहर खड़ी कार मे गोली जा लगी, जिससे कार का शीशा टूट गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने मामले में स्पष्ट किया कि प्रारंभिक जांच में फायरिंग की घटना सामने नहीं आई है। दोनों युवक शराब के नशे में थे। पैसे के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ जो मारपीट ...