हरिद्वार, फरवरी 18 -- ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की राम रहीम कॉलोनी में दो पक्षों के बीच संघर्ष में पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। कांग्रेस के पूर्व पार्षद के पुत्रों और पोते सहित छह व दूसरे पक्ष की दो महिलाओं सहित 11 को नामजद किया गया है। दूसरे पक्ष की बुजुर्ग महिला और किशोरी को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। निसार पुत्र रफीक निवासी राम रहीम कालोनी ने शिकायत देकर बताया कि रविवार की रात उसके पोते समीर और पूर्व पार्षद जफर अब्बासी के पोते साहिल मे किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। समीर घर में आ गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...