संभल, अगस्त 25 -- नगर के रेलवे रोड पर शनिवार की रात उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब दो पक्षों के युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। देखते ही देखते लाठी-डंडे चल पड़े और सड़क पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल से बना लिया जो देर रात से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरे मामले में एक पक्ष के लोगों ने पालिकाध्यक्ष के साथ कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर दी। पुलिस ने एक नामजद समेत दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगर के मोहल्ला गोलागंज निवासी राजा पुत्र हेमन्त ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि वह शनिवार को रात 8 बजे करीब स्कूटी पर सवार होकर रेलवे रोड स्थित मां भगवंतपुरवाली देवी मंदिर पर दर्शन करने जा रहा था। मंदिर के निकट दो लोग उसकी स्कूटी के बराबर से निकले थे। जब वह मंदिर क...