कन्नौज, अप्रैल 28 -- कन्नौज l सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव जलालपुर अमरा में शनिवार रात मकान के छज्जे में लोडर की टक्कर लगने से हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चलने से दो युवतियों समेत चार लोग घायल हो गए। पीड़ितों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गांव जलालपुर अमरा निवासी सरोज व रामवीर पुत्र सीताराम गुरुवार की देर रात लोडर पर भूसा लाद कर अपने घर जा रहे थे। तभी गांव के ही अनिल के मकान के पास पहुंचते ही लोडर अनियंत्रित हो कर एक मकान के छज्जे से टकरा गया। इसी बात को लेकर सन्तराम की पुत्री करिश्मा से इन लोगों की कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गये l मामला बढ़ने पर उनके बीच जमकर संर्घष हुआ। मारपीट में एक ओर से करिश्मा व ...