आजमगढ़, मई 3 -- आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अंबरपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम को करीब सात बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान जमकर हुई मारपीट में 16 वर्षीय राज राजभर पुत्र रमेश राजभर घायल हो गया। परिवार के लोग उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर लेकर गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मारपीट की घटन को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है। गंभीरपुर थानाध्यक्ष बसंत लाल ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...