हरदोई, मई 24 -- हरियावां। हरियावां थाना क्षेत्र बोझवा गांव में शनिवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। एक पक्ष से लतीफ, मुनीश, फारुख और दूसरे पक्ष से सूफियान, समसुद्दीन, रहीश, सिपाहतुल्ला, जुबेर, ताहिर अली के बीच मारपीट में लतीफ, मुनीश, फारुख गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका सिर फट गया। घायल मुनीश ने बताया कि सूफियान, समसुद्दीन, जुबेर, ताहिर, सिपाहतुल्ला और अन्य लोगों ने मिलकर उन पर व उनके भाइयों पर हमला किया। मुनीश ने बताया कि उनकी भैंस सूफियान के खेत में चली गई, वह लोग उनकी भैंस को पीट रहे थे। इसका विरोध किया तो उनके साथ झगड़ने लगे। कुछ देर बाद मुनीश अपने भाइयों के साथ जा रहा था। सूफियान के घर के पास से जब गुजरा तो सूफियान ने अपने लोगों के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें मुनीश व उसके...