सासाराम, मई 6 -- डेहरी, एक संवाददाता। डालमियानगर थाना क्षेत्र के मथुरी मोहल्ला में दो पक्षों के बीच मारपीट व पथराव में दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गए। डालमियानगर थानाध्यक्ष सुशांत मंडल ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर मथुरी गांव के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई। जिसमें प्रथम पक्ष से सुगंध कुमार और पप्पू पासवान तथा दूसरे पक्ष से भीलू कुमार पटेल और जयपाल पटेल घायल हो गए हैं। जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में कराया गया है। साथ हीं दोनों पक्ष के घायल चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया गया है। घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...