देवघर, मई 20 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और छिनतई की घटना सामने आई है। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पहले पक्ष के कन्टू दास ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि पुराने जमीन विवाद को लेकर गांव के केदार दास, संजय दास, गुड्डू दास, राम दास और मिश्री दास ने शराब के नशे में घर पर आकर गाली-गलौज किया। विरोध करने पर इन लोगों ने परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट की, जिससे कई लोग घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के केदार दास ने आरोप लगाया है कि वह शाम को घरेलू सामान लेकर घर लौट रहा था, तभी कन्टू दास, भोला दास, चंदन दास, तेजो दास, विक्की...