मेरठ, मई 20 -- मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सूरजकुंड स्थित हनुमानपुरी में सोमवार रात दो पक्षों में बाइक और स्कूटी टकराने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में लाठी डंडे चले। इस दौरान एक पक्ष से दो महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जानकारी के मुताबिक हनुमान पुरी निवासी तरुण कुमार ने बताया कि सोमवार रात घर के बाहर छोटे भाई अभिषेक कुमार की बाइक खड़ी थी। पड़ोसी यश प्रजपति ने स्कूटी से टक्कर मारकर बाइक गिरा दी। इसी बात का विरोध करने पर उसने एक दर्जन बाहरी युवकों को बुलाकर घर में घुसकर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। इस दौरान उसकी मां राजबाला , पिता अनिल , पत्नी अंजू , भाई अभिषेक बेटा विशाल घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी दे...