बक्सर, मई 4 -- इटाढ़ी। थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा पंचायत अंतर्गत चिलबिला गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार गांव के रामअवधेश सिंह के पुत्र विकास कुमार ने बताया कि गांव के ही सुहास सिंह, विन्टेस सिंह सहित अन्य पांच लोग आए और मारपीट करने लगे। वहीं, दूसरे पक्ष के विक्रमा सिंह ने बताया कि वह अपने दरवाजे पर बैठा था। तभी विकास सिंह सहित दर्जनो की संख्या में लोग आकर मारपीट करने लगे। दोनों पक्षों की ओर से नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...