सीतापुर, जुलाई 23 -- नैमिषारण्य, संवाददाता। गांव में राह के किनारे बैठे युवक पर पानी की छींटे पड़ जाने से दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। मारपीट में दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग चोटिल हो गए। घटना नैमिष थाना क्षेत्र के गांव अमखेरवा की है। बीती रात ई रिक्शा ले जाते समय रास्ते में किनारे पर बैठे एक युवक पर पानी की छींटे पड गई, जिसके बाद ई रिक्शा चालक और घर के सामने बैठे युवक से कहासुनी होने लगी। कुछ ही देर में माहौल तनावपूर्ण हो गया और मारपीट होने लगी। मामला ब्राह्मण और पासी बिरादरी के बीच का था, जिसमें खूब ईंट पत्थर चले। जिसमें ब्राह्मण पक्ष की ओर से छः लोग चोटिल हुए वहीं पासी समुदाय की ओर से पांच लोगों को चोटे आई है। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मिश्रिख आलोक प्रसाद और नै...