समस्तीपुर, जुलाई 13 -- दलसिंहसराय। थाना अंतर्गत पांड में दो पक्षों के बीच घटित मारपीट में जख्मी एक वृद्ध की मौत इलाज के दौरान हो गई। वहीं दूसरे पक्ष के गंभीर रूप से जख्मी दो लोग पटना के एक निजी अस्पताल में इलाजरत बताये गये हैं। मृतक की पहचान पांड़, वार्ड संख्या दस निवासी राम प्रसाद महतो (60) रूप में की गई है। दूसरे पक्ष के घायलों में रंजीत महतो के पुत्र प्रवीण कुमार उर्फ भोलू,ल तथा स्व संजीत महतो के पुत्र नवीन कुमार उर्फ बंटी कुमार शामिल हैं। मृतक के पुत्र संजय कुमार महतो ने बताया कि उसकी दुकान से कोल्ड ड्रक्िंस लेने के बाद गांव के प्रवीण एवं नवीन रुपया मांगने पर धमकी देकर चला गया था। शनिवार की देर शाम लाठी-डंडा, तलवार और लोहे की रॉड लेकर आये आरोपियों ने पिता के सिर पर रॉड से प्रहार कर जख्मी कर दिया। जिनका पहले अनुमंडलीय अस्पताल एवं बाद मे...