अररिया, जनवरी 31 -- आपस में मारपीट करने तथा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप, सीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी बुधवार को अधिकारियों के समक्ष दो पक्षों ने की थी मारपीट, रास्ता जांच करने पहुंचे थे अधिकारी भरगामा, निज संवाददाता रास्ता विवाद जांच की जांच के दौरान वीरनगर पंचायत के छर्रापट्टी गांव में समक्ष दो पक्षों में हुई आपसी भिड़ंत मामले में भरगामा के अंचल पदाधिकारी ने 12 नाम नामजद व लगभग 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इन सभी पर आपस में मारपीट करने तथा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है। अंचल पदाधिकारी निरंजन कुमार मिश्रा के आवेदन पर भरगामा थाना में दर्ज प्राथमिकी मे कहा गया है कि वीरनगर छर्रापट्टी गांव में स्थित एक मस्जिद के पीछे गैर मजरूआ जमीन में रास्ता को लेकर पिछले कुछ दिनों से दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। ...