बेगुसराय, नवम्बर 21 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। कुम्हारसो पंचायत के भंसी गांव में 17 नवम्बर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। उसके बाद मारपीट हो गई थी। इसमें दोनों पक्षों से कई लोग जख्मी हुए थे। जख्मी लोग जिनकी गिरफ्तारी हुई उनमें एक पक्ष से रंजीत पासवान जिसका सिर फटा था वहीं, दूसरे पक्ष के सागर यादव जिसका मारपीट में हाथ टूटा था। इसके बाद दोनों पक्षों के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था। एक पक्ष के रंजीत पासवान ने आवेदन देकर 12 लोगों को आरोपी बनाया। दूसरे पक्ष के सागर यादव ने 15 लोगों को आरोपी बनाया था। इस संबंध में गिरफ्तार रंजीत पासवान की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि रंजीत पासवान के सिर पर गंभीर चोट है। उन्हें अभी गिरफ्तार नहीं करना चाहिए। साथ ही, उनके पक्ष से कई महिलाएं थाना पर पहुंच कर हंगामा करने लगीं। महिलाओं का कहना था कि हम लोग मजद...